69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों (National Film Awards) की घोषणा कर दी गई है। आर माधवन निर्देशित रॉकेट्री द नाम्‍बी इफेक्‍ट (Rocketry The Nambi Effect) को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म घोषित किया गया है।

अल्‍लू अर्जुन को पुष्‍पा द राइज के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाडी और कृति सेनन को मिमी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री घोषित किया गया है।

एक था गांव को वर्ष की सर्वश्रेष्‍ठ गैर-फीचर फिल्‍म चुना गया है। पल्‍लवी जोशी को फिल्‍म कश्‍मीर फाइल्‍स के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का पुरस्‍कार दिया जाएगा।

स्‍वस्‍थ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार आरआरआर ने जीता है। कश्‍मीर फाइल्‍स को राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार दिया जाएगा।

  • Website Designing