95वां अकादमी पुरस्कार समारोह, जिसे ऑस्कर भी कहा जाता है, अमरीका में लॉस एंजिलस में शुरू हो चुका है। भारत की ’द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (‘The Elephant Whispers’) ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है। इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल बोमन और बेली की है, जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है।

ऑस्कर इस बार भारतीय दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का विषय है क्‍योंकि तीन वर्गों में भारतीय प्रविष्टियां शामिल की गई हैं। राजामौली की तेलुगु फिल्‍म आर.आर.आर. का गीत नाटू नाटू सर्वश्रेष्‍ठ मूल गीत की श्रेणी में पुरस्‍कार का दावेदार है।

  • Website Designing