पटना. नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश सातवीं बाहर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. राजभवन के राजेंद्र मंडपम माहौल में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है.

विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार को एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुना गया था हालांकि जनता दल यूनाइटेड को विधानसभा चुनाव में कम सीटें हासिल हुई. उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का अपना पुराना फैसला लागू किया. मुख्यमंत्री के बाद उनके कैबिनेट के अन्य सहयोगी भी शपथ ले रहे हैं.

शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री में राज्यपाल फागू चौहान का अभिवादन किया है और राज्यपाल ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

  • Website Designing