कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन में इस वर्ष जुलाई में लगभग 14 लाख 65 हजार नए सदस्‍य जुड़े

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के अंतरिम वेतन विवरण के अनुसार इस वर्ष जुलाई में संगठन में करीब 14 लाख 65 हजार नए सदस्‍य जुड़े। कल जारी इस विवरण से पता लगता है कि पिछले चार महीनों से संगठन के सदस्‍यों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो रही है।

EPFO
EPFO

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के अंतरिम वेतन विवरण के अनुसार इस वर्ष जुलाई में संगठन में करीब 14 लाख 65 हजार नए सदस्‍य जुड़े। कल जारी इस विवरण से पता लगता है कि पिछले चार महीनों से संगठन के सदस्‍यों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो रही है।

जुलाई 2021 में संगठन के सदस्‍यों की संख्‍या में 31 दशमलव दो-आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई। जून 2021 में 11 दशमलव एक-छह प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

आयु की दृष्टि से जुलाई महीने में 22 से 25 वर्ष की आयु के सर्वाधिक तीन लाख 88 हजार सदस्‍यों की वृद्धि हुई। इसी महीने में 18 से 21 वर्ष की आयु के करीब तीन लाख 27 हजार लोग कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन से जुड़े।

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन अपने सदस्‍यों को उनकी सेवानिवृत्ति पर पेंशन लाभ देता है और किसी सदस्‍य की असमय मृत्‍यु पर उसके परिवार को पारिवारिक पेंशन और बीमा लाभ प्रदान किया जाता है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing