केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। 1 जुलाई 2021 से करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को दोबारा महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) मिलने की संभावना है। साथ ही DA एरियर के लिए 26 जून को 7वें वेतन आयोग के तहत DA और DR भुगतान को लेकर बैठक होने वाली है।

केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से उनकी सैलरी बढ़ी हुई आने की उम्मीद है। सातवें वेतन आयोग ने सैलरी हाइक की सिफरिश की है। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, इसको लेकर 26th June 2021 को एक बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट सेक्रेटरी करेंगे।

DA ऐसे करें कैलकुलेट

गोपाल मिश्रा ने कहा कि 7वें वेतन आयोग का CPC पे कैलकुलेटर इस्तेमाल करते समय अपने CPC पे मैट्रिक्स का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी यह जानने के लिए रपको अपनी बेसिक सैलरी चेक करनी चाहिए। साथ ही इसके बाद अपने मौजूदा DA की जांच करें।

फिलहाल यह 17 फीसदी है जो DA बहाली के बाद 28% तक जाएगा। इसलिए मासिक DA 11% बढ़ जाएगा। इसलिए, केंद्र सरकार के कर्मचारी का DA 1 जुलाई 2021 से उनके मूल वेतन के 11% तक बढ़ जाएगा। DR के कैककुलेशन में भी यही फॉर्म्यूला लागू होगा।

उदाहरण से समझें

7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी कैलकुलेशन लिए मान लीजिए कि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है तो उसका मासिक DA 20,000 का 28% तक बढ़ जाएगा। इसका मतलब है कि मासिक DA में वृद्धि 20,000 रुपये का 11% यानी कुल 2200 रुपये होगा। इसी तरह केंद्र सरकार के अन्य कर्मचारी जिनके 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स में अलग-अलग मासिक मूल वेतन है, वे यह जांच सकते हैं कि डीए बहाली के बाद उनका वेतन कितना बढ़ जाएगा।

कितना मिलेगा एरियर

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि क्लास 1 के अधिकारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लकेर 37,554 रुपये के बीच होगा। उन्होंने कहा कि यदि लेवल-13 यानी 7वें CPC मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 के वेतनमान के लिए गणना की जाती है तो केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का DA बकाया 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा।

  • Website Designing