नई दिल्ली, 17 जून। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को तीसरे दिन भी देशभर में विरोध हो रहा है। बिहार के 22 जिलों में इसकी आग पहुंच गई है और युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। समस्तीपुर, लक्खीसराय, आरा और सुपौल में 6 रेल गाड़ियों को फूंक दिया गया है।

शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने बेतिया में अग्निपथ योजना के विरोध में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के सरकारी आवास पर हमला किया।

रेणु देवी के बेटे ने एएनआई को बताया कि “बेतिया में हमारे आवास पर हमला हुआ था। हमें बहुत नुकसान हुआ। वह (रेणु देवी) पटना में हैं।“

प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगा दी। पुलिस ने बताया, “4-5 डिब्बों में आग लगी है, उन लोगों ने मुझे भी वीडियो बनने से मना कर दिया और मेरा फोन छीन लिया।“

बेतिया में ट्रेन से यात्रियों का उतारकर उनसे मारपीट की गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया।

समस्तीपुर में दो रेल गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसमें जम्मतवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस की दो बोगियां जलकर खाक हो गईं। दिल्ली से लौट रही बिहार संपर्क कं्राति एक्सप्रेस में भी आगजनी की गई।

आरा में प्रदर्शनकारियों में पैसेंजर गाड़ी पर हमला उसमें आग लगा दी। स्टेशन में भी तोड़फोड़ की गई।

नांलदा और बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी गई। इससे गाड़ियों की आवाजाही बंद है। सुपौल मेंं भी ट्रेन में आग लगा दी गई।

बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि आज सुबह से रेलवे ट्रैक पर पुलिस बल तैनात हैं। यहां कुछ उपद्रवी लड़के आए थे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया है। उन्होंने पत्थरबाजी का प्रयास भी किया था लेकिन उनको हमने विफल कर दिया है।

हाजीपुर के एसपी ने बताया कि अभी हालात ठीक है। उपद्रवियों द्वारा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी लेकिन उन्हें यहां से भगा दिया गया है और बाकि कार्य चल रहा है। पूछताछ के लिए कुछ छात्र हिरासत में लिए गए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में तेलंगाना राज्ये सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की और एक ट्रेन में आग लगा दी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing