कश्मीर, 30 जून।  वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज सुबह कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालतल दोनों मार्गों से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। हिमालय में भगवान शिव के गुफा मंदिर की 43 दिन की तीर्थयात्रा रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त को संपन्‍न होगी।

अधिकारियों को इस साल अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्‍मीद है, क्योंकि यह यात्रा दो साल के अंतराल के बाद हो रही है। कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में वार्षिक यात्रा रद्द कर दी गई थी।

आकाशवाणी से बातचीत में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नितीश्‍वर कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों को इस वर्ष बेहतर लंगर, चिकित्सा, संचार और स्वच्छता सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गये हैं। श्रद्धालुओं की आवाजाही और निगरानी के लिए उन्‍हें रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान प्रदान की जा रही है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing