राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए उद्धव ठाकरे
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए उद्धव ठाकरे

मुंबई, 29 जून। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल ने वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है।

इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।

उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एक मंदिर के दर्शन किए।

इसके पहले उद्धव ठाकरे अपने आवास मातोश्री से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपने के लिए कार खुद ड्राइव करते हुए राजभवन रवना हुए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उद्धव ठाकरे ने एमएलसी पद से भी इस्तीफे की घोषणा की थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing