अर्जेंटीना ने भारत में बने लडाकू विमान तेजस खरीदने में रूचि दिखाई है। विदेश मंत्री डॉ0 एस जयशंकर ने आपसी संबंधों में महत्‍वपूर्ण विस्‍तार से जुड़े इस प्रस्‍ताव का स्‍वागत किया है।

डॉ0 जयशंकर और अर्जेंटीना के विदेशमंत्री सैनत्‍यागो कैफिएरो ने बोनस आयरस में संयुक्‍त आयोग की अध्‍यक्षता की। बैठक में दोनों पक्षों ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष फार्मा, विज्ञान और टैक्‍नोलॉजी, योग, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढाने के महत्‍व पर बल दिया।

दोनों देशों ने आपसी व्‍यापार की मौजूदा स्थिति पर संतोष व्‍यक्‍त किया, जो 2021 में पांच अरब 70 करोड अमरीकी डॉलर का था। इस तरह भारत अर्जेंटीना का चौथा सबसे बड़ा व्‍यापार सहयोगी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing