कोरबा, 11 फरवरी। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco) में अत्याधुनिक एनीलिंग फर्नेस और हॉट रोल्ड प्लेट स्टेकर सिस्टम (Annealing Furnace and Hot Rolled Plate Stacker System) का बीते दिनों उद्घाटन हुआ। वेदांता समूह (Vedanta Group) के उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बालको प्रवास के दौरान इसका उद्घाटन किया था। इसके साथ ही बालको ने भारत में दूसरे सबसे बड़े रोल्ड उत्पाद निर्माता के रूप में अपना रुख मजबूत किया है।

इसे भी पढ़ें : एल्यूमिनियम पार्क : 23 सालों बाद अजीत जोगी का सपना बदलेगा हकीकत में?, बजट में किया गया 5 करोड़ का प्रावधान

यहां बताना होगा कि बालको एल्यूमिनियम स्मेल्टर विस्तार से अपनी उत्पादन क्षमता 5.75 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर लगभग 10.85 लाख टन प्रति वर्ष करने जा रहा है। विस्तार परियोजना का काम चल रहा है। नवीन अग्रवाल ने अपने दौरे दौरान विस्तार परियोजना की प्रगति भी देखी। स्मेल्टर विस्तार संयंत्र के साथ 300 मेगावाट को कैप्टिव पॉवर प्लांट भी सम्मिलित है।

 

  • Website Designing