BALCO
BALCO

वेदांता की सहायक कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco) ने नवीकरणीय ऊर्जा विकासकर्ता सेरेंटिका रिन्यूएबल्स इंडिया (SRIPL) के विशेष प्रयोजन माध्यम (SPV) के साथ विद्युत वितरण समझौता (PDA) किया है ताकि इसके लिए 105 मेगावाट (MW) की हाइब्रिड बिजली प्राप्त की जा सके। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कंपनी का एल्यूमिनियम एवं विद्युत संयंत्र प्रचालन में है।

बताया गया है कि परियोजना को कैप्टिव मोड के तहत संचालित किया जाएगा और इसका निर्माण बिल्ड ओन ऑपरेट (BOO) के आधार पर होगा। परियोजना को 70ः30 ऋण-से-इक्विटी (debt-to-equity) आधार पर वित्तपोषित किया जाएगा, जिसमें SPV में बालको की 26 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी होगी।

एसपीवी संभवतः पीडीए पर हस्ताक्षर करने के दो साल के भीतर बिजली देना शुरू कर देगा। पीडीए का 25 साल का कार्यकाल होगा, जो परियोजना के चालू होने की तारीख (Commissioning Date) से शुरू होगा।

Serentica Renewables का पूर्ण स्वामित्व Twinstar Overseas के पास है, जिसके पास Sterlite Power Transmission और Sterlite Technologies में नियंत्रक हिस्सेदारी भी है।

  • Website Designing