BCCL
BCCL

धनबाद, 24 जून। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव तहसील क्षेत्र में आबंटित मंदार पर्वत कोल ब्लॉक को लौटा दिया है। इस कोल ब्लॉक में 340.35 मिलियन टन का कोल भंडार है।

इसे भी पढ़ें : मानसून में ईंधन आपूर्ति को लेकर विद्युत उत्पादन कंपनियों के साथ कोयला मंत्री की बैठक

बताया गया है कि राजमहल कोलफील्ड्स अंतर्गत स्थित मंदार पर्वत कोल ब्लॉक 13.1 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां 13 गांव स्थित हैं। कोल ब्लॉक प्रारंभ करने के लिए इनका विस्थापन करना पड़ता था।

बीसीसीएल प्रबंधन ने बड़े स्तर पर किए जाने वाले विस्थापन तथा कम गुणवत्ता के कोयला भंडार को देखते हुए अपने कदम पीछे खींचे।

प्रबंधन का कहना है कि इस कोल ब्लॉक में लागत के मुकाबले मुनाफा कम है। मंदार पर्वत कोल ब्लॉक में जी 12 ग्रेड का कोयला समाहित है।

इसे भी पढ़ें : NTPC के सीएमडी ने कहा- कोयला आधारित बिजली उत्पादन देश में विद्युत आपूर्ति की रीढ़

यहां बताना होगा कि इसके पहले बीसीएलएल ने झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित पीरपैंती बाराहाट एवं धुलिया नॉर्थ कोल ब्लॉक को भी वापस कर दिया था।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing