भारत रत्न लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन

भारत रत्न लता मंगेशकर को शिवाजी पार्क में स्टेट ऑनर दिया गया। शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

मुंबई, 06 फरवरी। भारत रत्न लता मंगेशकर को शिवाजी पार्क में स्टेट ऑनर दिया गया। शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

इसे भी पढ़ें : लता मंगेशकर (1929-2022) : तुम मुझे यूं, भुला ना पाओगे…

लता मंगेशकर को उनके भतीजे आदिनाथ मंगेशकर ने दी मुखाग्नि दी। आदिनाथ मंगेशकर अपनी बुआ के बेहद करीब थे और उनसे बहुत प्यार भी करते थे। आए दिन उनके साथ वक्त भी गुजारा करते थे।

इसे भी पढ़ें : लता दीदी : छोटी बहनों की पढ़ाई जारी रखने त्याग दिया था स्कूल, 13 साल की उम्र से गाना किया शुरू, ऐसे बीता था बचपन

इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित अभिनेता शाहरुख ख़ान, आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आदि लोगों ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • Website Designing