नई दिल्ली, 26 अप्रेल। बुधवार को भारतीय मजदूर संघ (BMS) द्वारा देशभर के जिला मुख्यालयों में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें बीएमएस से सम्बद्ध समस्त इकाइयां भी सम्मिलित हुईं। धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के ना ज्ञापन सौंपा गया।

राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन का निर्णय पटना में आयोजित हुए भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया गया था। इस आंदोलन के जरिए सभी को सामाजिक सुरक्षा, ठेका प्रथा बंद करने, न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जिविका मजदूरी तय करने, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बनाने की मांग की गई।

  • Website Designing