कोयला कामगारों का बोनस : सीआईएल प्रबंधन ने जारी की सूचना, 4 अक्टूबर को होगी बैठक, अब यूनियन पर नजर

कोयला कामगारों का सालाना बोनस (Performance Linked Reward) को लेकर होने वाली बैठक इंतजार खत्म हो गया है। 4 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित सीआईएल कार्यालय में बैठक आयोजित होगी।

Coal India
Coal India

कोयला कामगारों का सालाना बोनस (Performance Linked Reward) को लेकर होने वाली बैठक इंतजार खत्म हो गया है। 4 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित सीआईएल कार्यालय में बैठक आयोजित होगी। मंगलवार को सीआईएल के महाप्रबंधक श्रमशक्ति एवं औद्योगिक संबंध अजय कुमार चौधरी ने इस आशय का पत्र जारी किया। यह बैठक दोपहर दो बजे से होगी।

इसे भी पढ़ें : कमर्शियल माइनिंग : 11 कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए प्रक्रिया शुरू, देखें सूची :

बैठक में सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, निदेश विता, सहित अन्य अधिकारी एवं यूनियन प्रतिनिधि सम्म्लित होंगे।

इधर, बोनस संबंधी बैठक हेतु अधिकारिक पत्र जारी होने के बाद जेबीसीसीआई के प्रतिनिधि यूनियन की संयुक्त बैठक होगी। इसमें संयुक्त रूप से बोनस की डिमांड तय की जाएगी।

यहां बताना होगा कि 2020-21 में कोल इंडिया लिमिटेड का मुनाफा बढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2020- 21 में सीआईएल को 18,009.24 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। जबकि 2019-20 में मुनाफे का आंकड़ा 16,700 करोड़ रुपए था। इस लिहाज से कर्मचारियों में बोनस मिलने की उम्मीद बंध रही है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया परिवार की मासूम बेटी के जीवन रक्षा की मुहिम : इंटक नेता जामा ने भी सीआईएल चेयरमैन को लिखा पत्र

2020 में कोयला कामगारों को 68,500 रुपए बोनस के तौर पर दिए गए थे। यह रकम 2019 के मुकाबले 6.5 फीसदी अधिक थी। 2019 में 64,700 रुपए का बोनस मिला था। देखना होगा इस साल बोनस की राशि क्या होगी। कहा जा रहा है बोनस 75 हजार के भीतर ही रह सकता है।

बीते 10 वर्षों में मिला बोनस

  • 2011 – 21,000
  • 2012 – 26,000
  • 2013 – 31,500
  • 2014 – 40,000
  • 2015 – 48,500
  • 2016 – 54,000
  • 2017 – 57,000
  • 2018 – 60,500
  • 2019 – 64,700
  • 2020 – 68,500

  • Website Designing