Boris Johnson
Boris Johnson

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार से त्यागपत्र दे दिया है। दोनों ही मंत्री जॉनसन मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्य थे और उनका इस्तीफा प्रधानमंत्री के लिए बड़ा झटका है।

श्री जाविद ने कहा कि कई घोटालों के बाद श्री जॉनसन के देश हित में शासन करने की क्षमता पर उनका विश्वास समाप्त हो गया है। ऐसी स्थिति में वे विवेक से कार्य नहीं कर सकते। श्री सुनक ने अपने त्याग पत्र में कहा है कि वे सरकार छोड़ने से दुखी हैं लेकिन इन स्थितियों में पद पर बने नहीं रह सकते।

एक पूर्व अधिकारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हाल ही में निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ आरोपों से गलत ढंग से निपटने की बात कही थी जिसके बाद राजनीतिक विवाद गहरा गया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing