CBI
CBI

नागपुर, 04 फरवरी। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने यवतमाल जिले में स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की घोंसा खदान के सब एरिया मैनेजर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथों पकड़ा है।

इसे भी पढ़ें : DPE ने कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियां को प्रदान की रैंकिंग

बताया गया है कि वानी क्षेत्र की घोंसा खदान के सब एरिया मैनेजर गौतम बासुतकर ने कोयला निकासी के लिए एक फर्म से रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए 3.20 लाख रुपए की डील की गई थी। संबंधित कंपनी के पास खदान से 8,200 मीट्रिक टन कोयला निकालने की अनुमति थी। हालांकि, कंपनी ने 4,623 मीट्रिक टन कोयला उठाव कर लिया था। शेष कोयले को उठाने के लिए, संबंधित फर्म ने डिलीवरी ऑर्डर का अनुरोध किया था। इसके एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।

इसे भी पढ़ें : CMPFO के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक, अतिरिक्त टैक्स के 277 करोड़ की हुई वापसी, इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा

फर्म के अधिकारी ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी। सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने सब एरिया मैनेजर गौतम बासुतकर को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया और इसके अनुसार बासुतकर को एक लाख की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। सीबीआई की एंटी करप्शन टीम सब एरिया मैनेजर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

  • Website Designing