केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र अब मार्कशीट, माइग्रेशन सार्टिफिकेट जैसे अन्य डॉक्यूमेंट्स (DADS) पोर्टल के जरिए हासिल कर सकेंगे।

यानी किसी छात्र के डॉक्यूमेंट्स अगर खो गए हैं या खराब हो गए हैं तो ऐसे छात्र अपने डॉक्‍यूमेंट्स की डुप्‍लीकेट कॉपी, इस पोर्टल से हासिल कर सकते हैं।

छात्रों को इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन करके, वहां दिये गए लिंक पर अप्लाई करना होगा। रिजनल ऑफिस एप्लीकेशन मिलने पर एजूकेशनल डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट करेंगे और उन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए भेज देंगे।

इसके साथ ही छात्रों को एक ट्रैकिंग सिस्‍टम भी मुहैया कराया जाएगा। जिससे वो यह पता लगा सकेंगे कि उनके एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है और उनके डॉक्‍यूमेंट्स डिस्‍पैच कर दिये गए हैं या नहीं।

CBSE के मुताबिक कोविड-19 की वजह से हो रही परेशानियों को देखते हुए DADS के जरिए यह सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि इन दिनों छात्र-छात्राओं के लिए पहले की प्रक्रिया का पालन करते हुए डाक के जरिए अप्लाई करने में डॉक्यूमेंट्स भेजने में दिक्कत होगी। लेकिन अब इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

छात्र अब इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए डुप्लीकेट मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे अन्य डॉक्यूमेंट्स हासिल कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग इन करना होगा और प्रक्रिया और विकल्पों के लिए https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx लिंक पर अप्लाई करना होगा।

छात्र अपने डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी के साथ ही प्रिंटेड कॉपी भी ले सकते हैं। पांच साल तक डॉक्यूमेंट के लिए 250 रुपये। पांच से दस साल की अवधि के लिए 500 रुपये और दस साल से अधिक की अवधि की कॉपी के लिए 1000 रुपये देने होंगे।

  • Website Designing