नए निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा का स्वागत करते सीएमडी प्रसाद
नए निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा का स्वागत करते सीएमडी प्रसाद

रांची, 24 अगस्त। बुधवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के नए निदेशक (कार्मिक) (DIRECTOR PERSONNEL) हर्ष नाथ मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया। सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) पीएम प्रसाद ने श्री मिश्रा का सीसीएल परिवार में स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें : BMS के कोल प्रभारी रेड्डी ने कहा- वेतन समझौते में DPE कोई मुद्दा नहीं, अन्य यूनियन इसकी बाधा खड़ी कर रहे

सीएमडी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि श्री मिश्रा के नेतृत्व में कार्मिक विभाग नई ऊंचाइयों को छुएगा और कंपनी की सफलता में योगदान देगा।

चार्ज लेने के बाद हर्ष नाथ मिश्रा ने कंपनी के विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों से चर्चा की।

इसे भी पढ़ें : BCCL : अनंत कावले ने निदेशक तकनीकी का पदभार ग्रहण किया

यहां बताना होगा श्री मिश्रा को मानव संसाधन के क्षेत्र में 31 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है। सीसीएल में कार्यभार संभालने से पहले वे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing