छग राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी निर्धारित टारगेट से पीछे चल रही, मड़वा संयंत्र बिगाड़ रहा कंपनी की सूरत

चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल- अक्टूबर की अवधि में 9,969 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन दर्ज किया गया। जबकि प्रोग्राम 11,861 मिलियन यूनिट का तय था।

कोरबा, 13 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (CSPGCL) निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रही है। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 2840 मेगावाट है। चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल- अक्टूबर की अवधि में 9,969 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन दर्ज किया गया। जबकि प्रोग्राम 11,861 मिलियन यूनिट का तय था। कंपनी ने तय प्रोग्राम से 1,898 मिलियन यूनिट कम बिजली उत्पादन किया। कंपनी का प्लांट लोड फैक्टर (PLF) 68.55 प्रतिशत रहा।

बीते वित्तीय वर्ष में कंपनी ने समान अवधि में 11,070 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया था और पीएलएफ 69.98 फीसदी था।

संयंत्रवार उत्पादन की स्थिति

  • 1340 मेगावाट क्षमता वाले कोरबा पश्चिम संयंत्र से अप्रेल- अक्टूबर की अवधि में 4,925 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ। जबकि प्रोग्राम 5,246 मिलियन यूनिट का था।
  • 500 मेगावाट क्षमता वाले डीएसपीएम से तय प्रोग्रम 2,319 मिलियन यूनिट के मुकाबले 2,213 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ।
  • मड़वा संयंत्र से इस अवधि में 2,830 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन दर्ज किया गया। इस प्लांट की क्षमता 1,000 मेगावाट है। मड़वा के लिए 4,296 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था। पीएलएफ 55.11 प्रतिशत हासिल किया जा सका।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing