आमसभा को संबोधित करते हुए छग बिजली कर्मचारी संघ- महासंघ के पदाधिकारी
आमसभा को संबोधित करते हुए छग बिजली कर्मचारी संघ- महासंघ के पदाधिकारी

रायपुर, 18 जुलाई। भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ- महासंघ ने विद्युत कमिर्यों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर पॉवर कंपनी के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा है।

इसे भी पढ़ें : चार लेबर कोड : देश के लगभग राज्यों ने मसौदा नियमों का किया प्रकाशन, यूनियन विरोध में, देखें सूची :

इसी तरह रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, दुर्ग, जगदलपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा, जांजगीर चांपा क्षेत्रीय मुख्यालयों में भी मुख्यमंत्री के नाम विद्युत कर्मियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया था।

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचार संघ- महासंघ द्वारा चार वर्षों से लंबित कैशलेश चिकित्सा सुविधा, संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण, आईटीआई पास कर्मचारियों को परीक्षण सहायक श्रेणी – दो बनाने के साथ ही अन्य मांगे भी उठाई गई हैं।

आम सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि 15 अगस्त तक पुरानी पेंशन योजना बहाली नहीं होने सहित अन्य मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन को विस्तार दिया जाएगा। इसके तहत धरना, भूख हड़ताल, वर्क टू रूल जैसे कदम भी उठाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा 27312 रुपए का इजाफा, DA एरियर भी मिलेगा

आमसभा को अध्यक्ष सीएस दूबे, महामंत्री हरीश चौहान, अरूण देवांगन, राधेश्याम जायसवाल, बीएस राजपूत, मनोज शर्मा, एके तिवारी, पुनारद साहू, डीके यदु, संतोष शर्मा ने संबोधित किया। आमसभा में सूरेश साहू, मनीष छत्री, शिवेन्द्र दूबे, अरविंद सतपथी, हीराधर साहू, केमल वर्मा, देवलाल सोनकर, मोरध्वज जायसवाल, तेजप्रताप सिन्हा, राजेश कहार, नीलाम्बर, आदि मौजूद थे। आमसभा का संचालन शंकर नायडू ने किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing