HTPP WEST
HTPP WEST

रायपुर, 18 अप्रेल। छत्तीसगढ़ में पीक अवर (Peak Hours) यानी अधिकतम मांग अवधि में बिजली की खपत मे साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। बीते पांच साल में पीक अवर में बिजली की मांग में 2159 मेगावाट (MW) की वृद्धि दर्ज की गई है।

खत्म हुए वित्तीय वर्ष में पीक अवर में बिजली की औसतन मांग 6148 मेगावाट रही। राज्य में यह अब तक की सर्वाधिक मांग थी। डिमांड के मुकाबले बिजली की उपलब्धता भी 6148 मेगावाट रही।

जानें बीते पांच में पीक अवर के दौरान की कितनी मांग रही (आंकड़े मेगावाट में) :

  • 2023- 24 : 6148
  • 2022- 23 : 5399
  • 2021- 22 : 5019
  • 2020- 21 : 4682
  • 2019- 20 : 3989
  • Website Designing