छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने मनाया अभियंता दिवस

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ, क्षेत्रीय इकाई बिलासपुर के तत्वाधान में भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘‘ अभियंता दिवस ‘‘ का आयोजन कल्याण भवन तिफरा, बिलासपुर में किया गया।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ, क्षेत्रीय इकाई बिलासपुर के तत्वाधान में भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘‘ अभियंता दिवस ‘‘ का आयोजन कल्याण भवन तिफरा, बिलासपुर में किया गया।

छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कंवर, मुख्य अतिथि तथा छ.स्टे.पॉ.ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक आईएल देवांगन एवं छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कंवर ने भारत रत्न डॉ. विश्वेश्वरैया के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये बताया कि उन्हांने अपने जीवन में अनेकों सामाजिक, आर्थिक एवं एक इंजीनियर के रूप में भारत के पुर्ननिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसका अनुसरण करके कोई भी व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री देवांगन एवं श्री वर्मा ने सभी को अभियंता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम मे पॉवर कंपनी से सेवानिवृत्त अभियंताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पॉवर कंपनी के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, एवं छ.ग.विद्युत मंडल पत्रोपाधि संघ के प्रांतीय महासचिव बी.बी जायसवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौहान, उपाध्यक्ष रजनी मिंज, कैलाश देवांगन, सचिव गिरिश श्रीवास्तव एवं बडी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing