छत्तीसगढ़ : मड़वा संयंत्र के भूविस्थापित संविदा विद्युत कामगारों का आंदोलन हुआ उग्र, आगजनी और तोड़फोड़, देखें वीडियो :

रविवार शाम को अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह, मड़वा के भूविस्थापित संविदा विद्युत कामगारों के आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया। संयंत्र परिसर के मुख्य द्वार के पास खड़ी कार को फूंक दिया गया।

जांजगीर, 02 जनवरी। रविवार शाम को अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह, मड़वा के भूविस्थापित संविदा विद्युत कामगारों के आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया। संयंत्र परिसर के मुख्य द्वार के पास खड़ी कार को फूंक दिया गया। आंदोलनकारियों ने फायर बिग्रेड के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया है। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन के लोगों पर भी पथराव किया गया। मड़वा में अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

भूविस्थापित संविदा विद्युत कामगार नियमतिकरण की मांग को लेकर आंदेलन कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी द्वारा प्रचालन किया जाता है।

आंदोलनकारी परिवार के सदस्यों के साथ शुक्रवार की रात को ही बोरिया बिस्तर लेकर संयंत्र के समक्ष डट गए थे। संयंत्र के चारों गेट को घेर लिया गया। यह आंदोलन बीएमएस से सम्बद्ध भूविस्थापित लाइन परिचारक संविदा बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले किया जा रहा है।

पॉवर कंपनी प्रबंधन ने संघ को 3 जनवरी को वार्ता के लिए मुख्यालय आंमत्रित किया था, लेकिन वार्ता से इनकार कर दिया गया। मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने भी बातचीत के लिए आगे आने कहा था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing