छत्तीसगढ़ : राजस्व मंत्री जयसिंह ने क्यों कहा कि कोरबा कलेक्टर हो रहीं मालामाल, DMF को लेकर लगाया आरोप, सचिव को लिखा पत्र

कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन के खनिज विभाग एवं डीएमएफ के सचिव/नोडल अधिकारी को चार पन्नों का लंबा चौड़ा पत्र लिखा है।

रायपुर, 06 मई। छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जयसिंह अग्रवाल ने अपने ही शासन की कोरबा कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

राजस्व मंत्री ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू पर खनिज न्यास मद (डीएमएफ) में गड़बड़ी करने और इसकी राशि का निजी स्वार्थ के लिए दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन के खनिज विभाग एवं डीएमएफ के सचिव/नोडल अधिकारी को पांच पन्नों का लंबा चौड़ा पत्र लिखा है।

इस पत्र को राज्य के पूर्व मंत्री और भोजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल प्लेटाफार्म पर पोस्ट किया है।

पत्र में कलेक्टर पर डीएमएफ के माध्यम से होने वाले जनहित के कार्यों को रोकने का भी आरोप लगाया है। राजस्व मंत्री ने पत्र में यहां तक लिखा है कि कलेक्टर डीएमएफ में कमीशनखोरी कर मालामाल हो रही हैं। कलेक्टर के भ्रष्ट आचारण के कारण छत्तीसगढ़ सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

श्री अग्रवाल ने 9 मई को जिला स्तर पर होने वाली डीएमएफ की बैठक को स्थगित करने कहा है। यहां बताना होगा कि राजस्व मंत्री ने पहले भी कलेक्टर पर इस आरोप लगाए थे। देखें सचिव को भेजा गया पत्र :

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

 

  • Website Designing