आसनसोल। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CEO) ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन 19 जनवरी को ईसीएल मुख्यालय का अपराह्न में दौरा किया। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीएल समीरन दत्ता द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि रॉय द्वारा सभा को संबोधित करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी का स्वागत किया गया। साथ ही उनके द्वारा ईसीएल में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया। महाप्रबंधक (सतर्कता) सत्येंद्र कुमार एवं अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दी गयी, जिसमे सतर्कता एवं आईटी से संबन्धित कार्यों को बताया गया।

कार्यक्रम को समस्त निदेशकगण एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, ईसीएल द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) मो. अंज़ार आलम, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, निदेशक (तकनीकी) योजना व परियोजना नीलेन्दु कुमार सिंह एवं निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि रॉय एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा की उपस्थिती रही।

कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी का आगमन 18 जनवरी को ईसीएल में हुआ था। मुख्य सतर्कता अधिकारी ने सतर्कता विभाग के प्रागंण में पौधरोपण किया। श्री त्रिपाठी ने ईसीएल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी की।

19 जनवरी को कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी नें ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र का भी दौरा किया। इस कार्यक्रम के दौरान सोनपुर बाजारी क्षेत्र द्वारा संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दिखाया गयी व इसके उपरांत सतर्कता विभाग, ईसीएल के द्वारा सिविल, कांट्रैक्ट, सेल्स से संबन्धित प्रेजेंटेशन दिखाई गय मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा आईटी से संबन्धित कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया।

सीआईएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कहा कि कार्य के दौरान सभी को नियमों के दायरे में रहते हुए ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कोल इंडिया की ब्रांड वैल्यू को भी बढ़ाने की बात भी कही।

  • Website Designing