रांची, 27 अप्रेल। रांची में 2 दिवसीय (25- 26 अप्रेल) कोल इंडिया सीएसआर कॉन्फ्रेंस (CSR Conference 2023) का आयोजन हुआ। सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) एवं महानदी कोफिल्ड्स लिमिटेड (MCL) ने सर्वश्रेष्ठ स्टॉल श्रेणी में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ब्रेनस्टॉर्मिंग सत्र के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिवस सीसीएल सहित कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों सीएसआर के अंतर्गत चलाये जा रहे ’बेस्ट प्रैक्टिसेश इनिशिएटिव’ पर अपने-अपने प्रेजेटेंशन प्रस्तुत किए। इनमें से उत्कृष्ट प्रेजेंटेशन को भी पुरस्कृत किया गया।

सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस में आयोजित दो दिवसीय ’सीएसआर कॉन्फ्रेंस’ में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्मेलन में छह प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए ’री-इंजीनियरिंग सीएसआर’ विषय पर विचार-विमर्श किया।

कोल इंडिया सहित सभी अनुषंगी कंपनियों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सीएसआर विषय पर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इसके माध्यम से सीएसआर के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं को प्रस्तुत किया गया।

  • Website Designing