नई दिल्ली, 25 मार्च। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने एक दिन में कोयला प्रेषण (Coal Despatch) का नया रिकार्ड कायम किया है। 24 मार्च को 2.301 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया गया। इसके एक दिन में 2.298 मिलियन टन कोल डिस्पैच का रिकार्ड था।

इसे भी पढ़ें : CMOAI ने कहा- कामगारों को 19% MGB देने का विरोध नहीं, लेकिन अफसरों के वेतन के साथ विसंगति न हो

कोल इंडिया ने चालू वित्तीय वर्ष में 24 मार्च तक 678.6 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। दूसरी ओर कोल इंडिया द्वारा 24 मार्च को पॉवर सेक्टर को 1.851 मिलियन टन कोल सप्लाई की गई, जो चालू वित्तीय में सर्वाधिक है। चालू वित्तीय वर्ष में में अब तक पॉवर सेक्टर को 573 मिलियन टन कोल प्रेषित किया जा चुका है।

  • Website Designing