CIL के वरिष्ठ सलाहकार पटेरिया WCL के 4 दिवसीय दौरे पर, खदानों की सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे जायजा

अपने प्रवास के प्रथम दिवस श्री पटेरिया ने वणी क्षेत्र की पैनगंगा एवं मुंगोली खदान का दौरा किया। यहां उन्होंने खदान में चल रहे कार्य के साथ ही वेब्रिज, चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया। वर्तमान व्यवस्था को अधिक मजबूत करने हेतु उन्होंने अपने सुझाव दिए।

नागपुर, 06 मई। सीआईएल के वरिष्ठ सलाहकार एके पटेरिया वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के चार दिवसीय दौरे पर हैं। यह दौरा खदानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है।

अपने प्रवास के प्रथम दिवस श्री पटेरिया ने वणी क्षेत्र की पैनगंगा एवं मुंगोली खदान का दौरा किया। यहां उन्होंने खदान में चल रहे कार्य के साथ ही वेब्रिज, चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया। वर्तमान व्यवस्था को अधिक मजबूत करने हेतु उन्होंने अपने सुझाव दिए।

दूसरे दिन श्री पटेरिया ने निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, निदेशक तकनीकी संचालन जेपी द्विवेदी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव से भेंट की। कंपनी में सुरक्षा प्रणाली विशेषकर इस कार्य हेतु सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग, बूम वारियर्स, त्थ्प्क् एवं व्हीकल ट्रैकिंग प्रणाली के व्यापक इस्तेमाल, आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

श्री पटेरिया ने नागपुर क्षेत्र की गोंडेगांव, कामठी, इंदर खुली खदान, सिंगोरी एवं भानेगांव खदान का दौरा किया। यहां उन्होंने साइडिंग पर सुरक्षा व्यवस्था तथा चेक पोस्ट, वेब्रिज, अदि का निरीक्षण किया।

शुक्रवार को तीसरे दिवस पर श्री पटेरिया ने पेंच एवं कन्हान क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भेंट की, उपरांत उन्होंने ताडंसी खदान में खनन कार्य, कोयला परिवहन, साइडिंग, वेब्रिज तथा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

श्री पटेरिया ने डब्ल्यूसीएल में वर्तमान सुरक्षा संरचना को अधिक कारगर बनाने के सुझाव देते हुए भविष्य में बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing