भारत का पहला बिहेवियर लैब जगदलपुर के शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में हुआ स्थापित, यूनिसेफ चीफ और कुलपति ने किया उदघाटन

यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से विश्वविद्यालय के छात्र और अध्यापकगण सामाजिक व्यवहार परिवर्तन एवं संचार के माध्यम से क्षेत्र में चल रहे सामाजिक कार्य को मजबूती प्रदान करेंगे और किसी खास उद्देश्य को सफल बनाने के लिए सिद्धांत को व्यवहार में बदलने में सक्षम हो सकेंगे।

जगदलपुर, 06 मई। यूनिसेफ और शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के नए परिसर में बिहेवियर लैब की स्थापना की गई है। इसी के साथ ही बस्तर का यह विश्वविद्यालय भारत का पहला विश्वविद्यालय बन गया, जहां बिहेवियर लैब की स्थापना की गई है।

यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से विश्वविद्यालय के छात्र और अध्यापकगण सामाजिक व्यवहार परिवर्तन एवं संचार के माध्यम से क्षेत्र में चल रहे सामाजिक कार्य को मजबूती प्रदान करेंगे और किसी खास उद्देश्य को सफल बनाने के लिए सिद्धांत को व्यवहार में बदलने में सक्षम हो सकेंगे।

बिहेवियर क्लब के सदस्य के रूप में जुडने वाले छात्रों को इनटर्नशिप कराकर उन्हें छत्तीसगढ़ और दूर प्रदेश के एनजीओ, कॉरपोरेट और अन्य संस्थाओं में भेजा जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित यूनिसेफ चीफ जॉब जकारिया ने कहा कि व्यवहार परिवर्तन एक ऐसी जादू की गोली है, जिससे परिवार और समुदाय का विकास हो सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ के परिवार का प्रत्येक सदस्य 10 व्यवहारों को अपना लें तो कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, रक्त की कमी को कम किया जा सकता है।

उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ (प्रो) शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा बिहेवियर क्लब आदिवासी क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है, जो लोगों को सही व्यवहार के लिए सक्षम बनाएगा।

यूनिसेफ एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने अपने संबोधन में समुदाय में नए व्यवहार और तरीकों को आकार देने में युवा की महत्वपूर्ण भूमिका है । बिहेवियर क्लब उन्हें परिवर्तन का एक मजबूत एजेंट बनाएगा और प्रभावशाली व्यक्तित्व बनने में सहायक बनेगा ।

इस अवसर पर यूनिसेफ सी 4 डी कंसल्टेंट चन्दन कुमार ने बिहेवियर क्लब के उद्देश्य, छात्रों की भूमिका और जिम्मेदारियाँ और विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी ।

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत और परिचय सामाजिक कार्य विभाग की प्राध्यापक डॉ तूलिका शर्मा ने कराया।

उद्घाटन सत्र के मध्य में बिहेवियर लैब का उदघाटन किया गया। साथ ही क्लब के लोगो का अनावरण किया गया। मंच का संचालन अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के नोडल मनीष कश्यप ने किया। इस अवसर पर दो सौ से अधिक छात्र और सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing