संयुक्‍त राष्‍ट्र (United Nations) मुख्‍यालय में आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के अध्‍यक्ष साबा कोरोसी, न्‍यूयार्क शहर के मेयर एरिक एडम्स सहित कई गणमान्‍य व्‍यक्तियों और 135 देशों के हजारों योग उत्‍साहियों ने योग सत्र में भाग लिया।

योग सत्र में अधिकांश देशों के लोगों के भाग लेने से गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बन गया है। अधिकारियों के अनुसार संयुक्‍त राष्‍ट्र में योग दिवस आयोजन में 135 देशों के लोगों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की उपस्थिति में गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का प्रमाण-पत्र संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की स्‍थायी प्रतिनिधि रूचिरा कम्‍बोज को सौंपा गया।

  • Website Designing