बिलासपुर, 25 नवम्बर। एसईसीएल मुख्यालय में कंपनी का 39वां स्थापना दिवस (SECL Foundation Day) मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि एसईसीएल असीम संभावनाओं की कंपनी है तथा इसकी विकास यात्रा में भूतपूर्व खनन मनीषीयों एवं भूतपूर्व नेतृत्व शक्तियों व कर्मवीरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 38 वर्षों में एसईसीएल ने उत्पादन में 500 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें इसी प्रकार टीम भावना से मिलकर कार्य करना है। निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना एस.एन. कापरी ने कम्पनी के इस वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि आज का दिन हमें पुनः प्रगति पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा लेने का दिन है। निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या ने सीएसआर व भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में कम्पनी की सफलता का उल्लेख करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी।

मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खामारी ने कह कि अधिकारी-कर्मचारी, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण एकजुटता से दिए गए निर्धारित लक्ष्य को अवश्य ही हासिल कर लेंगे। पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर.बी. माथुर, व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रारंभ से ही एसईसीएल की गौरवमयी उपलब्धियॉं रही हैं।

इस अवसर पर एसईसीएल संचालन समिति के सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) ने भी अपनी बात रखी।

स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (विक्रय-विपणन) सीबी सिंह ने दिया, अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) आरपी सिंह ने दिया। उद्घोषणा का दायित्व श्री जाकिर हुसैन मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) ने निभाया ।

श्रमवीर पुरस्कृत हुए

एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा सहित अन्य अतिथियों के हाथों निम्न श्रीमवीरों को पुरस्कृत किया गया :

ओव्हरआल परफारमेन्स आफ एरिया-प्रथम-रायगढ़ एरिया, द्वितीय-सोहागपुर एरिया, तृतीय-हसदेव एरिया रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स आफ ओपनकास्ट माईन-प्रथम-बरौद ओसी, द्वितीय-जामपाली ओसी, तृतीय-आमगांव ओसी रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स ऑफ अण्डरग्राउण्ड माईन-प्रथम-रानीअटारी यूजी चिरमिरी एरिया, द्वितीय-विजय वेस्ट यूजी चिरमिरी एरिया, तृतीय-खैरहा यूजी सोहागपुर एरिया रहा।

अण्डरग्राऊण्ड माईन-बेस्ट एसडीएल आपरेटर-प्रथम-बजरंग प्रसाद बल्गी यूजी कोरबा, द्वितीय-चरन सिंह उमरिया यूजी जोहिला, तृतीय-मैनेजर राम कटकोना 1/2 यूजी बैकुण्ठपुर रहे। बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम-राजनाथ कुरासिया यूजी चिरमिरी, द्वितीय-निर्मल दास झिलमिली यूजी बैकुण्ठपुर, तृतीय-राजकुमार झिलमिली यूजी बैकुण्ठपुर रहे। बेस्ट ड्रिलर-प्रथम-सुनिल हल्दीबाड़ी यूजी हसदेव, द्वितीय-करिमन भटगांव यूजी भटगांव, तृतीय-शिवशंकर दामिनी यूजी सोहागपुर रहे। बेस्ट यू.डी.एम. आपरेटर-प्रथम-रामभवन बगदेवा यूजी कोरबा, द्वितीय-चौतू भद्रा यूजी जमुना-कोतमा, तृतीय जुगेश भटगांव यूजी भटगांव रहे। बेस्ट अण्डरग्राउण्ड वर्कर-प्रथम-रामनाथ बरतराई यूजी जमुना-कोतमा, द्वितीय-मुन्ना सिंह पाली यूजी जोहिला, तृतीय-गुण्डीचा कुरजा यूजी हसदेव रहे।

ओपनकास्ट माईन-बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम-मुन्ना राम साहू गेवरा ओसी गेवरा, द्वितीय-नीरज मिश्रा दीपका ओसी दीपका, तृतीय ओपी मिश्रा अमलाई ओसी सोहागपुर रहे। बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम-जीतन राम दीपका ओसी दीपका, द्वितीय-शैलेन्द्र अमलाई ओसी सोहागपुर, तृतीय-सुरेश कुमार कौशिक कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा रहे। बेस्ट ड्रेगलाईन आपरेटर-प्रथम-रामलाल पटेल चिरमिरी ओसी चिरमिरी, द्वितीय-दारा सिंह चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे।

बेस्ट ड्रिल आपरेटर-प्रथम-रवि अग्रवाल कंचन ओसी जोहिला, द्वितीय-विनोद कुमार सर्खवड़े गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-लिम्बेश्वर प्रसार साहू दीपका ओसी दीपका रहे। बेस्ट डोजर ऑपरेटर-प्रथम-प्रताप सिंह कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा, द्वितीय-बिरबल छाल ओसी रायगढ़, तृतीय पुनीराम मानिकपुर ओसी कोरबा रहे। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से विभिन्न वर्गों में 30 कर्मियों को उत्कृष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया साथ ही भारत सरकार के विशेष अभियान 3.0 में उल्लेखनीय योगदान के लिए गेवरा क्षेत्र, जमुना कोतमा क्षेत्र एवं मुख्यालय के जनसंपर्क विभाग को भी पुरस्कृत किया गया।

 

  • Website Designing