विद्युत संयंत्रों में कोयला संकट : कोयला मंत्री जोशी बोले- भय पैदा करने वाली किसी भी अफवाह के बहकावे में नहीं आएं

श्री प्रल्हाद ने कहा कि "मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि देश में पर्याप्त कोल स्टॉक है। भय पैदा करने वाली किसी भी अफवाह के बहकावे में नहीं आएं"।

रविवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने देश में कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें : ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले के भंडार की स्थिति पर विद्युत मंत्रालय का वक्तव्य

श्री प्रल्हाद ने कहा कि “मैं सभी देशवासियों को आश्वासन देता हूं कि देश में बिजली आपूर्ति में बाधा आने का कोई खतरा नहीं है। कोल इंडिया के पास 24 दिनों की कोयला मांग पूरा करने के लिए पर्याप्त 43 मिलियन टन कोल स्टॉक उपलब्ध है। थर्मल पावर प्लांट्स का कोल स्टॉक प्रतिदिन कोयला आपूर्ति करके बढ़ाया जा रहा है। मानसून की वापसी के साथ कोल डिस्पैच में और बढ़ोतरी होगी, जिससे कोल स्टॉक बढ़ेगा”।

इसे भी पढ़ें : WCL ग्रेडिंग में फिर पिछड़ा, अन्य अनुषांगिक कंपनियां Excellent

श्री प्रल्हाद ने कहा कि “मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि देश में पर्याप्त कोल स्टॉक है। भय पैदा करने वाली किसी भी अफवाह के बहकावे में नहीं आएं”।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing