WCL ग्रेडिंग में फिर पिछड़ा, अन्य अनुषांगिक कंपनियां Excellent

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उद्यम विभाग (DPE) ने केन्द्रीय सरकारी लोक उद्यमों (CPSE) के कार्य निष्पादन संबंधी वार्षिक रिपोर्ट 2019-20 जारी की है।

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उद्यम विभाग (DPE) ने केन्द्रीय सरकारी लोक उद्यमों (CPSE) के कार्य निष्पादन संबंधी वार्षिक रिपोर्ट 2019-20 जारी की है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की इस कंपनी में माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर के 211 पदों के लिए निकली भर्ती

कोल सेक्टर में कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों की ग्रेडिंग 2018-19 के समान है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) को छोड़कर सीआईएल एवं अन्य अनुषांगिक कंपनियों की ग्रेडिंग एक्सीलेंट है। WCL की ग्रेडिंग वेरी गुड है।

देखें कंपनीवार ग्रेडिंग :

  • सीआईएल – एक्सीलेंट
  • बीसीसीएल – एक्सीलेंट
  • सीसीएल – एक्सीलेंट
  • सीएमपीडीआई – एक्सीलेंट
  • ईसीएल – एक्सीलेंट
  • एमसीएल – एक्सीलेंट
  • एनसीएल – एक्सीलेंट
  • एसईसीएल – एक्सीलेंट
  • डब्ल्यूसीएल – वेरी गुड

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing