नई दिल्ली, 01 सितम्बर। चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के दूसरे माह (अगस्त) में कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने 46.22 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन किया है। अगस्त का उत्पादन लक्ष्य 52.86 मिलियन टन था।

इसे भी पढ़ें : DPE मुद्दे पर BMS कोल प्रभारी रेड्डी घिरे, JBCCI की तीसरी बैठक में दी थी सहमति, जानें इनसाइड स्टोरी :

चालू वित्तीय वर्ष के पांच माह में 258.71 मिलियन टन उत्पादन किया जा सका है। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SSCL) ने अगस्त में 4.10 तथा कैप्टिव मांइस ने 9.81 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें : 25 वर्षों तक आर्थिक वृद्धि दर 7.5% रही तो भारत 2047 तक 200 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा

कोल इंडिया ने अगस्त में 51.13 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया। जबकि डिस्पैच का टारगेट 56.27 मिलियन टन था। चालू वित्तीय वर्ष के पांच माह में सीआईएल द्वारा 275.91 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया गया है।

देखें जुलाई में कंपनीवार कोयला उत्पादन और डिस्पैच (आंकड़े MT में) :

कंपनी   उत्पादन  डिस्पैच
ECL     2.36     2.64
BCCL   2.72    2.68
CCL     4.73    5.08
NCL    10.53  10.69
WCL    2.45    3.32
SECL   9.46    11.41
MCL    13.96   15.31
NEC    0.00     0.00
SCCL  4.10    4.03
Captive 9.81  9.86

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing