कोल इंडिया : 2025 के लिए बोनस पर चर्चा करने बैठक की तारीख तय

इसके पहले भी रायपुर में हुई मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में पीएलआरएस का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था।

Advertisement

ऋषिकेश, 03 जून। मंगलवार को ऋषिकेश में आयोजित हुई मानकीकरण समिति (Standardization committee) की बैठक में 2025 के बोनस (Bonus) के लिए चर्चा करने की तारीख तय कर ली गई है।

इसे भी पढ़ें : CIL : मानकीकरण समिति की बैठक, PLRS का प्रस्ताव फिर हुआ खारिज, जानें और क्या चर्चा हुई

बताया गया है कि 22 सितम्बर को नई दिल्ली में बोनस तय करने बैठक का आयोजन किया जाएगा। यहां बताना होगा कि मंगलवार को हुई मानकीकरण समिति की 5वीं बैठक में प्रबंधन द्वारा बोनस के स्थान पर प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना लागू किए जाने का प्रस्ताव लाया गया था। इस प्रस्ताव को श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने सीएमपीएफओ के सी केयर्स संस्करण 2.0 का शुभारंभ किया

Advertisement

इसके पहले भी रायपुर में हुई मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में पीएलआरएस का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। सीआईएल प्रबंधन बोनस व्यवस्था बंद करना चाहता है। प्रबंधन का प्रयास प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना लागू करने का है, लेकिन यूनियन के विरोध के कारण प्रबंधन को इस पर सफलता नहीं मिल रही है।

Advertisement