कोल इंडिया लिमिटेड : सितंबर तिमाही में मुनाफा घटकर 2,936 करोड़ रहा

कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 23,291 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 21,153 करोड़ रुपये से अधिक है।

कोल इंडिया लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) थोड़ा घटकर 2,936 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,174 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली में गंभीर वायु प्रदूषण स्तर में कमी लाने दो दिन के लॉकडाउन का दिया सुझाव

कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 23,291 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 21,153 करोड़ रुपये से अधिक है। पिछले तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 25,282 करोड़ रुपये रहा था।

इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार के लगातार दबाव के बीच नौ राज्यों ने चार लेबर कोड से जुड़े नियम किए फ़ाइनल

कोल इंडिया के नतीजे शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार खत्म होने के बाद जारी हुआ। शुक्रवार को NSE पर कोल इंडिया का शेयर 0.15 पर्सेंट की तेजी के साथ 167.25 रुपये था। साल 2021 में कोल इंडिया का शेयरों की कीमत 23.57 पर्सेंट बढ़ी है। वहीं पिछले एक साल में यह करीब 32.84 पर्सेंट था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

Source : Money Control

  • Website Designing