कोल इंडिया : JBCCI की चौथी बैठक की सूचना हुई जारी

कोयला कामगारों का वेतन समझौता के लिए गठित ज्वाइंट बाइपराइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज- 11 (जेबीसीसीआई) की चौथी बैठक की सूचना जारी कर दी गई है।

कोलकाता, 05 अप्रेल। कोयला कामगारों का वेतन समझौता के लिए गठित ज्वाइंट बाइपराइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज- 11 (जेबीसीसीआई) की चौथी बैठक की सूचना जारी कर दी गई है।

सीआईएल के महाप्रबंध श्रमशक्ति एवं औद्योगिक संबंध अजय कुमार चौधरी द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार चौथी बैठक 22 अप्रेल को होगी। यह बैठक दोपहर तीन बजे से कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय में निश्चित की गई है।

जेबीसीसीआई की पहली बैठक 17 जुलाई को हुई थी, लेकिन इस बैठक में वेतन समझौते को लेकर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हो सकी थी। 15 नवम्बर हो आयोजित हुई द्वितीय बैठक में भी वेतन समझौते को लेकर सार्थक चर्चा की शुरुआत नहीं हो सकी थी।

16 फरवरी का आयोजित हुई तीसरी मीटिंग में वेतन समझौता पांच वर्ष के लिए ही होगा यह तय हुआ था। एमजीबी को लेकर यूनियन की मांग पर प्रबंधन ने वित्तीय संकट का रोना रोया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing