कोल इंडिया BCCL में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, IPO भी लाने की तैयारी

सीआईएल ने बताया कि बीसीसीएल की हिस्सेदारी बेचने की योजना है और आगे की मंजूरी प्राप्त करने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। सीआईएल की बीसीसीएल का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी है।

कोलकोता, 26 मई। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें : JBCCI की 5वीं बैठक के पहले CIL के बेहतर वित्तीय नतीजे!, क्या जुलाई में होगी मीटिंग?

सीआईएल ने बताया कि बीसीसीएल की हिस्सेदारी बेचने की योजना है और आगे की मंजूरी प्राप्त करने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। सीआईएल की बीसीसीएल का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी है।

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय की सलाह के अनुसार 10 मार्च, 2022 को सीआईएल के निदेशक मंडल की हुई बैठक में इस बीसीसीएल की 25 फीसदी की हिस्सेदारी बचेने और शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। एक नियामक फाइलिंग में भी इसकी जानकारी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया Q4 Results : मुनाफे में 46 फीसदी का उछाल, रेवेन्यू में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी

सीआईएल ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने प्रस्ताव को केवल “सैद्धांतिक“ मंजूरी दी थी, सरकार से और मंजूरी मिलने के बाद ही बाद की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing