कोयला मंत्री जोशी ने 11वें वेतन समझौते को लेकर कही बड़ी बात

कोयला मंत्री ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि पिछले वेतन समझौते के समाप्त होने से 45 दिन पूर्व नई जेबीसीसीसीआई का गठन कर लिया गया।

नागपुर, 26 फरवरी। केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कामगारों के 11वें वेतन समझौते को लेकर बड़ी बात कही है।

इसे भी पढ़ें : ABKKMS का अधिवेशन : कोयला मंत्री बोले – कोल सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़, श्रमिक इसकी नींव, इन विषर्य पर हो रही चर्चा

श्री जोशी ने बीएमएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के नागपुर में आयोजित 18वें त्रैवार्षिक अधिवेशन को वर्चुअल तरीके से संबाधित किया।

कोयला मंत्री ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि पिछले वेतन समझौते के समाप्त होने से 45 दिन पूर्व नई जेबीसीसीसीआई का गठन कर लिया गया।

श्री जोशी ने कहा कि जेबीसीसीआई की तीन बैठकें हो चुकी हैं। जल्द ही नए वेतन समझौते पर सहमति बन जाएगी।

इसे भी पढ़ें : 100 कोयला खदानों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, सीआईएल ने तैयार किया प्रस्ताव

कोयला मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने खदानों में दुर्घटनाओं के चलते अपनी जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को तीन गुणा बढ़ाकर 5 से 15 लाख रुपए किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing