नई दिल्ली, 21 जुलाई। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के अधिकारियों के महारत्न कंपनी के बराबर पे- स्केल अपग्रेडेशन (Upgradation of Pay Scales) का मामला सुलझता नजर आ रहा है। केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी (Coal Minister Pralhad Joshi) ने आवश्वस्त किया है कि इस पर जल्द निर्णय होगा।

शुक्रवार को कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपेक्स) के अध्यक्ष डीएन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की। यह मुलाकात संसद भवन स्थित कोयला मंत्री के कार्यालय में हुई।

CMOAI के प्रतिनिधित मंडल ने कोयला मंत्री को वेतन विसंगति और वेतन विवाद से जुड़े तथ्यों और आंकड़ों की जानकारी दी। मंत्री को बताया गया कि कोल अफसर वेतन विसंगित के कारण हतोत्साहित हो रहे हैं। श्री जोशी ने सीएमओएआई की पूरी बात सुनी और कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में है और इसका समाधान जल्द किया जाएगा। कोयला मंत्री ने यह भी बताया कि इस विषय को लेकर उनके द्वारा कोल सेक्रेटरी और सीआईएल चेयरमैन को निर्देशित किया जा चुका है।

अध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि कोयला मंत्री के साथ बैठक बहुत ही साकारात्मक रही है। मंत्री ने संगठन की पूरी बात को सुना है और आश्वस्त किया है कि पे- स्केल अपग्रेडेशन पर निर्णय शीघ्र ले लिया जाएगा।

कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपेक्स) के प्रतिनिधि मंडल ने कोयला मंत्री का सम्मान भी किया।
कोयला मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में CMOAI (Apex Body) के अध्यक्ष डीएन सिंह सहित प्रधान महासचिव सर्वेश सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संयुक्त महासचिव द्वय डी साहो, अजीत कुमार मिश्रा एवं मनोज मालवीय शामिल थे।

कोल सेक्रेटरी व चेयरमैन की हुई बैठक

शुक्रवार को ही नई दिल्ली में कोल अफसरों के मुद्दों को लेकर कोयला मंत्रालय के सेक्रेटरी अृमतलाल मीणा एवं सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) की भी बैठक हुई है। इस बैठक में कोयला मंत्रालय एवं सीआईएल निदेशक के अन्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए हैं।

  • Website Designing