गेवरा खदान में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कोल सेक्रेटरी श्री मीणा
गेवरा खदान में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कोल सेक्रेटरी श्री मीणा

कोरबा, 13 नवम्बर। रविवार को कोयला मंत्रालय के सचिव अमृतलाल मीणा एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स के दौरे पर पहुंचे। कोरबा जिले में स्थित गेवरा हाउस में कोल सेक्रेटरी को सीआईएसएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया।

कोल सेक्रेटरी को गेवरा हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
कोल सेक्रेटरी को गेवरा हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

मेगा प्रोजेक्ट गेवरा खदान से दौरे की शुरुआत हुई। श्री मीणा ने गेवरा ओपनकास्ट व्यू पॉइंट से कार्य संचालन व खनन गतिविधियों का जायजा लिया। गेवरा माइन का निरीक्षण करते हुए कोल सेक्रेटरी ने डिस्पैच व्यवस्था तथा साइलो का अवलोकन किया।

 डिस्पैच व्यवस्था तथा साइलो का निरीक्षण करते हुए

डिस्पैच व्यवस्था तथा साइलो का निरीक्षण करते हुए

गेवरा के बाद कोयला सचिव अमृतलाल मीणा दीपका माइंस पहुंचे। व्यू पॉइंट से कार्य संचालन व खनन गतिविधियों को देखा। सचिव ने मौजूद अधिकारियों से खनन कार्य में आ रही चुनौतियों व भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने एसईसीएल के अफसरांं को दिशा निर्देश दिए। कोल सेक्रेटरी ने केसीसी कोल पैच का भी जायजा लिया।

 दीपका खदान का अवलोकन करते हुए

दीपका खदान का अवलोकन करते हुए

कोयला सचिव ने कुसमुंडा एरिया के साइलो का अवलोकन किया। यह फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफ़एमसी) के अंतर्गत एसईसीएल की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। व्यू प्वाईंट पर महाप्रबंधक कुसमुंडा संजय मिश्रा ने खदान की उत्पादन सहित अन्य जानकारियों से कोल सचिव को अवगत कराया। श्री मीणा ने समीप में ही संचालित तथा माइन सेफ़्टी के एक महत्वपूर्ण आधुनिक उपकरण ‘स्लोप स्टेबलिटी रडार’ को भी देखा। नीलकंठ पैच का जायजा लिया। यह कोल पैच दीर्घावधि के लिए कुसमुंडा के उत्पादन में बेहद महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है। निरीक्षण के दौरान सचिव कोयला ने उत्पादन, उत्पादकता को बढ़ाने के निर्देश दिए तथा भू-विस्थपितों के प्रकरणों से सबंधित जानकारी ली।

कुसमुंडा जीएम से खदान की जानकारी लेते हुए
कुसमुंडा जीएम से खदान की जानकारी लेते हुए

 

कोयला सचिव के साथ एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल, निदेशक वित्त जी श्रीनिवासन एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र एस के मोहंती, दीपका महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह सहित एरिया कोर टीम भी उपस्थित रही।

 

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing