बिलासपुर, 28 फरवरी। एसईसीएल में जूनियर मैनेजमेंट स्केल के लगभग 172 अधिकारी पदोन्नत हुए हैं। इस बाबत कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय कोलकाता ने आदेश जारी किया था जिसके तारतम्य में मुख्यालय बिलासपुर से पदोन्नति आदेश जारी किए गए।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : पहले दिन ये 10 कोल ब्लॉक्स की हुई नीलामी

ये सभी अधिकारी सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक (असिस्टेंट मैनेजर व डिप्टी मैनेजर ) स्तर के हैं। इनमें सर्वाधिक 122 अधिकारी डिप्टी मैनेजर बने हैं तथा ये माइनिंग, कार्मिक, ई एंड एम, उत्खनन, विधि, चिकित्सक, सर्वे, वित्त, सेल्स , सिस्टम्स सहित अलग अलग संवर्ग से जुड़े हैं।

इसे भी पढ़ें : SECL : पिछले साल के कोयला उत्पादन 142 मिलियन टन को पीछे छोड़ा

कुल 50 अधिकारी मैनेजर बने हैं जिनमें सर्वाधिक 33 कार्मिक संवर्ग के हैं। सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है।

वेब स्टोरीज (Web Stories) के लिए click करें : https://www.industrialpunch.com/web-stories

  • Website Designing