नई दिल्ली, 05 मार्च। कमॅर्शियल माइनिंग के तहत छठवें दिन (04 मार्च) ओडिशा में स्थित बुरापहाड़ (Burapahar) कोल ब्लॉक की नीलामी हुई। यह ब्लॉक गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड (GMDC) के हाथ लगा। इस ब्लॉक में 547.89 मिलियन टन (MT) कोयला भंडारित है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया प्रबंधन ने JBCCI की 8वीं बैठक के रिकार्ड नोट किए जारी 

कोल मंत्रालय के अनुसार इस कोल ब्लॉक से सालाना 1,308 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्त होगी। खदान में 900 करोड़ रुपए का निवेश होगा। खदान प्रारंभ होने पर 8,112 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : कमर्शियल माइनिंग : जिंदल पॉवर लिमिटेड ने एक और कोल ब्लॉक किया हासिल, छत्तीसगढ़ में स्थित है खदान

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को 6वें दौर और 5वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन (कमॅर्शियल माइनिंग) के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। 36 कोल ब्लॉक्स के लिए 96 बोलियां मिली थीं। 59 कंपनियों ने इसके लिए बोलियां जमा की थी। 27 फरवरी को ई- नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। छह दिनों में 23 कोल ब्लॉक्स नीलामी के लिए रखे जा चुक हैं।

  • Website Designing