परामर्शदात्री समिति की बैठक : सांसद बृजमोहन ने छत्तीसगढ़ की बंद कोयला खदानों के मुद्दे को उठाया

बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने की। बैठक में “खनन से आगेः खदान बंदी एवं पुनः उपयोग“ विषय पर चर्चा हुई।

रायपुर, 03 जुलाई। गुरुवार को हैदराबाद में कोयला एवं खान मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने की। बैठक में “खनन से आगेः खदान बंदी एवं पुनः उपयोग“ विषय पर चर्चा हुई।

कोयला एवं खान मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) भी बैठक में सम्मिलित हुए। श्री अग्रवाल ने बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में बंद पड़ी खदानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।

उन्होंने निम्न बिन्दुओं को बैठक में रखा :

  • परित्यक्त खदानों को फ्लाई ऐश व मिट्टी से गुणवत्तापूर्वक भरकर उन्हें किसानों को लीज़ पर देने की योजना बनाई जाए।
  • एनटीपीसी संयंत्रों से उत्पन्न फ्लाई ऐश को एसईसीएल की परित्यक्त खदानों में भरने हेतु तत्काल एनओसी जारी की जाए, साथ ही प्रति टन शुल्क लिया जाए।
  • फ्लाई ऐश का बेतरतीब निस्तारण रोका जाए।
  • खदानों की चारदीवारी कर तुरंत ओबी या ऐश से भरा जाए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
  • कोयले की चोरी पर सख्त रोक लगे और सभी वेट ब्रिज प्राधिकृत निकाय के अधीन संचालित हों।
  •  हर खदान में डेटा मॉनिटरिंग सिस्टम अनिवार्य किया जाए।
  • खनन से पहले क्षेत्र में वृक्षारोपण की ठोस योजना तैयार की जाए।
  • खदान क्षेत्रों में स्कूल, आईटीआई, कोचिंग सेंटर, अस्पताल व पेयजल प्लांट जैसी सुविधाएं हों।
  •  तेल क्षेत्र की तर्ज पर कोयला सलाहकार समिति के सदस्यों को भी ब्ैत् फंड का अधिकार मिले, ताकि क्षेत्रीय विकास को गति मिल सके।
  • Website Designing