मुंबई, 31 जुलाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। 18 अगस्त से होने वाले इस दौरे में भारतीय टीम तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलेगी।

कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। रोहित के बदले भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। ऑलराउंडर दीपक चहर को चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है।

वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गई है। विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं हैं।

मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण और आवेश खान तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

22 अगस्त को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing