CSR : 586 सरकारी स्कूलों के छात्रों को CCL के पैसों से मिलेगा मध्याह्न भोजन

50,000 भोजन प्रतिदिन की क्षमता वाली इस केंद्रीकृत रसोई से MID DAY MEAL योजना के अंतर्गत जिले के 586 सरकारी स्कूलों में आपूर्ति की जाएगी।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान उपस्थित अधिकारगण
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान उपस्थित अधिकारगण

रांची, 18 जनवरी। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) द्वारा सीएसआर के अंतर्गत रामगढ़ जिले में केंद्रीकृत रसोई स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन, रामगढ़ और अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ 22 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।

इसे भी पढ़ें : चालू वित्त वर्ष में 650 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल किया जा सकता है- पीयूष गोयल

50,000 भोजन प्रतिदिन की क्षमता वाली इस केंद्रीकृत रसोई से MID DAY MEAL योजना के अंतर्गत जिले के 586 सरकारी स्कूलों में आपूर्ति की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : रेलवे ने एनटीपीसी सीबीटी-1 के परिणाम को लेकर उम्मीदवारों की चिंताओं को दूर किया

इस अवसर पर सांसद (हजारीबाग) जयंत सिन्हा, उपायुक्त रामगढ़ व महाप्रबंधक (सीएसआर), सीसीएल एल बालकृष्ण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing