बंगाल की खाड़ी पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र और सघन होकर चक्रवात स‍ित्रांग में बदल गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इसके और तेज होकर कल सु‍बह तक बंग्‍लादेश तट से टकराने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात मुख्‍य रूप से सुंदरवन को प्रभावित करेगा। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिलों और बंगलादेश में इसके असर से तेज वर्षा होने की संभावना है।

अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज से तेज वर्षा हो सकती है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें किसी भी संकट से निपटने के लिए तैयार रखी गईं हैं।

सेना और नौसेना की राहत और बचाव टीमें भी तैयार हैं। शुक्रवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय संकट प्रबंधन की समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी और एहतियाती उपायों के निर्देश दिए गए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing