छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों के मर्जर का हुआ निर्णय

रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें से एक निर्णय राज्य की विद्युत कंपनियों के मर्जर का है।

रायपुर, 01 मई। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें से एक निर्णय राज्य की विद्युत कंपनियों के मर्जर का है।

मंत्रीपरिषद ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल अंतरण योजना नियम- 2010 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

बताया गया है कि इसके अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड में मर्ज किया जाएगा।

इसी तरह छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होलि्ंडग कंपनी लिमिटेड का विलय छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में होगा।

पांच में से तीन कंपनियां छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ही अस्तित्व में रहेंगी।

यहां बताना होगा कि 2008 में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को पांच कंपनियों में विभाजित किया गया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing