रिटेल कॉर्पोरेशन डीमार्ट (DMart) के फाउंडर राधाकिशन दामानी (Radhakishan Damani) ने भारत में अब तक का सबसे महंगा बंगला खरीदा है। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स में राधाकिशन दामानी ने अपने छोटे भाई गोपालकिशन दामानी के साथ मिलकर 1001 करोड़ रुपये में यह बंगला खरीदा है।

यह अब तक का सबसे महंगा खरीदा गया घर है। राधाकिशन दामानी ने जो दो-मंजिला बंगला मधुकुंज (Madhukunj) खरीदा है वह 1.5 एकड़ से अधिक में फैला है और इसका कुल बिल्ट-अप एरिया 60 हजार स्क्वायर फीट है। ईटी की खबर के मुताबिक, रेडी रेकनर रेट के आधार पर इसकी मार्केट प्राइस 724 करोड़ रुपये है।

इससे पहले सबसे महंगा घर खरीदने का रिकॉर्ड पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन सायरस पूनावाला के नाम है, जिन्होंने ब्रीच कैंडी में अमेरिकी कांसुलेट के लिंकन हाउस के लिए 750 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधाकिशन दमानी ने इस बंगले के लिए स्टांप ड्यूटी के तौर पर 30 करोड़ रुपये चुकाये हैं।

आपको बता दें कि पिछले दो महीने में यह तीसरी बड़ी प्रॉपर्टी है, जिसे र्टी दामानी परिवार ने खरीदी है। पिछले गुरुवार को थाणे में उन्होंने 250 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी थी। वहीं, 19 मार्च को भी राधाकिशन दामानी ने 39,000 स्क्वायर फीट की एक प्रॉपर्टी मुंबई में 113 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

  • Website Designing